सन टैन दूर करने की 7 बेहतरीन क्रीम – Best Sun Tan Removal Creams in Hindi

गर्मियों में कई लड़कियां स्लीवलैस ड्रेस और शॉर्ट्स पहनती हैं। हालांकि, इन्हें पहनकर वो स्टाइलिश और फैशनेबल दिखना चाहती हैं, लेकिन इस चक्कर में उन्हें टैनिंग का सामना करना पड़ता है। इससे आपकी त्वचा बदरंग हो जाती है। फिर आप सन टैन दूर करने के लिए कई तरीके अपनाती हैं, जो कई बार कुछ खास असर नहीं दिखा पाते। इस समस्या से निपटने के लिए बाजार में कई तरह की क्रीम और लोशन उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल काफी लोग करते हैं।

अगर आप सट टैन को साफ करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपनी त्वचा के अनुसार टैन दूर करने की क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम आपको सात बेस्ट टैनिंग हटाने की क्रीम के नाम बताएंगे।

विषय सूची


आइए जानते हैं कि सन टैन हटाने की बेस्ट क्रीम कौन-कौन सी हैं।

सन टैन हटाने की क्रीम – Sun Tan Removal Creams in Hindi

1. नैचर एसेंस लेक्टो टैन क्लियर

लेक्टो टैन क्लियर को सबसे बेहतर सन टैन हटाने के क्रीम माना गया है। मिल्क प्रोटीन, शहद और गेरेनियम ऑयल से बनी यह क्रीम आपकी त्वचा से टैनिंग दूर करती है। साथ ही प्राकृतिक निखार देने का भी काम करती है। इसके अलावा, यह क्रीम सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाले पिगमेंटेशन को भी दूर करने का काम करती है।

गुण :

  • यह क्रीम ज्यादा महंगी नहीं है और आपके बजट में आ जाएगी।
  • इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।
  • इसे केवल 10 से 15 मिनट के लिए ही लगाना होता है।
  • सन टैन हटाने के लिए इस क्रीम को रोजाना लगाया जा सकता है।

अवगुण :

  • इसे लगाने के बाद काफी तेज गंध आती है।

किस तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है?

यह क्रीम हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।

रेटिंग : 4/5

यह क्रीम यहां से खरीदें।

2. विशकेयर ग्लो व्हाइट डीटैन टैन रिमूवल एंड स्किन ब्राइटनिंग क्रीम

इस क्रीम की मदद से भी सन टैन को आसानी से हटाया जा सकता है। टमाटर, शहद और नींबू से युक्त यह क्रीम आपकी त्वचा से टैनिंग हटाने में मदद करती है और त्वचा में निखार लाती है।

गुण :

  • इस क्रीम की खुशबू आपको पसंद आएगी।
  • यह न सिर्फ टैनिंग दूर करती है, बल्कि स्किन को टोन करने में भी मदद करती है।
  • इसे लेकर आप ट्रेवल भी कर सकते हैं।

अवगुण :

अभी तक इस क्रीम का कोई अवगुण सामने नहीं आया है। फिर भी इसका इस्तेमाल करने से पहले आप हाथ पर लगाकर पैच टैस्ट कर लें। अगर इसे लगाने पर किसी तरह की जलन महसूस हो, तो इसे न लगाएं।

किस तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है?

इसे किसी भी तरह की त्वचा पर लगाया जा सकता है।

रेटिंग : 4/5

यह क्रीम यहां से खरीदें।

3. मसकारा प्रोफेशनल डीटैन क्रीम

सट टैन दूर करने के लिए मसकारा प्रोफेशनल डीटैन क्रीम का इस्तेमाल करना भी प्रभावी साबित हो सकता है। यह क्रीम धूप के कारण टैन हुई त्वचा को ठीक कर ग्लोइंग बनाने में मदद करती है।

गुण :

  • इस क्रीम की सबसे खास बात यह है कि यह पैराबेन फ्री है। इसे लगाने से त्वचा को नुकसान नहीं होगा।
  • इसकी पैकिंग भी अच्छी है, जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यह क्रीम ज्यादा महंगी भी नहीं है और आपके बजट में भी आ जाएगी।

अवगुण :

हालांकि, इस क्रीम का कोई खास अवगुण नहीं है, लेकिन इसे इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। संभव है कि किसी को यह सूट न करे।

किस तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है?

इस क्रीम को किसी भी तरह की त्वचा पर लगाया जा सकता है।

रेटिंग : 3.8/5

यह क्रीम यहां से खरीदें।

4. वेनिया स्किन पॉलिशिंग स्पा क्रीम

स्किन टैनिंग दूर करने के लिए इस क्रीम का भी अपना खास महत्व है। इसमें मौजूद एरोमा ऑयल और विटामिन-ई इसकी खासियत और बढ़ा देते हैं। इस क्रीम को आप 10 से 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं और फिर चेहरा धो लें।

गुण :

  • इसे महिला और पुरुष दोनों लगा सकते हैं।
  • यह पैराबेन फ्री क्रीम है।

अवगुण :

इस क्रीम का अवगुण अभी तक सामने नहीं आया है।

किस तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है?

सामान्य त्वचा वाले लोग इस क्रीम को लगा सकते हैं।

रेटिंग : 4/5

यह क्रीम यहां से खरीदें।

5. ओ3+ डर्मल जोन मेलाडर्म इंटेंसिव स्किन ब्राइटनिंग एंड व्हाइटनिंग डे क्रीम

यह क्रीम मेलेलिन उत्पादन को कम कर स्किन लाइटनिंग का काम करती है। आपको त्वचा पर जहां भी टैनिंग नजर आए, वहां इस क्रीम को लगा सकते हैं। यह क्रीम पिगमेंटेशन हटाती है और ड्राई स्किन को ठीक करती है।

गुण :

  • इसे मॉइस्चराइजर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसकी सुगंध आपको पसंद आएगी।
  • एक ट्यूब लंबे समय तक चलती है।
  • इसके रोजाना इस्तेमाल से टैनिंग दूर हो जाती है।
  • आप इसे लेकर ट्रैवल भी कर सकते हैं।

अवगुण :

  • यह बहुत कम जगह पर उपलब्ध होती है।
  • यह धीरे-धीरे असर दिखाती है।
  • एक्स्ट्रा सेंसिटिव स्किन के लिए इसमें एसपीएफ की मात्रा पर्याप्त नहीं है।

किस तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है?

यह क्रीम नॉर्मल से सामान्य त्वचा और पिगमेंटेशन वाली त्वचा के लिए उपयुक्त है।

रेटिंग : 3.5/5

यह क्रीम यहां से खरीदें।

6. रागा प्रोफेशनल डी-टैन टैन रिमूवल क्रीम

रागा प्रोफेशनल डी-टैन क्रीम टैनिंग को हटाकर आपकी त्वचा को चमकदार बनाती है। इसके अलावा, यह आपकी त्वचा को ग्लोइंग भी बनाती है। इस क्रीम को 10 से 15 मिनट के लिए लगाना हैं और फिर चेहरा धो लेना है।

गुण :

  • यह क्रीम काफी सॉफ्ट और स्मूद टेक्सचर की है।
  • इसे महिला और पुरुष दोनों लगा सकते हैं।

अवगुण :

  • इस क्रीम की सबसे बड़ी कमी यह है कि इसे लगाने के बाद त्वचा कभी-कभी ज्यादा सफेद नजर आ सकती है।

किस तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है?

इसे हर तरह की त्वचा पर लगाया जा सकता है।

रेटिंग : 3.5/5

यह क्रीम यहां से खरीदें।

7. लोटस हर्बल्स व्हाइटग्लो स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग जेल क्रीम

लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग जेल क्रीम टैन दूर करने की क्रीम है। यह आपकी त्वचा से टैन हटाते हुए उसे चमकदार बनाती है। इसमें अंगूर, शहतूत और दूध के गुण होते हैं, जो त्वचा को गोरा करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, यह त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने का भी काम करती हैं।

गुण :

  • यह क्रीम ऑयल फ्री है, यानी इसे लगाने से आपके चेहरे पर चिपचिपाहट नहीं होगी।
  • यह स्किन लाइटनिंग का काम करती है।
  • यह त्वचा में जल्दी और आसानी से समा जाती है।
  • इस क्रीम में एसपीएफ गुण भी हैं।

अवगुण

  • इसमें पैराबेन तत्व मौजूद हैं।
  • इसकी पैकिंग अनहाइजीनिक है।
  • इसे लेकर आप ट्रेवल नहीं कर सकते।

किस तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है?

ये क्रीम हर तरह की त्वचा पर लगाई जा सकती है।

रेटिंग : 3/5

यह क्रीम यहां से खरीदें।

धूप में निकलना कोई गलत नहीं है, लेकिन अपनी त्वचा का ध्यान रखना भी जरूरी है, ताकि टैनिंग के कारण आपकी त्वचा खराब न हो। यही कारण है कि हमने आपको टैनिंग दूर करने की बेस्ट क्रीम की लिस्ट दी है, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। उम्मीद है कि यह लेख आपके काम आएगा। नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताना न भूलें कि आप टैनिंग दूर करने के लिए कौन-सी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं।

संबंधित आलेख

The post सन टैन दूर करने की 7 बेहतरीन क्रीम – Best Sun Tan Removal Creams in Hindi appeared first on STYLECRAZE.

Post a Comment

0 Comments